Samastipur News:विभाग मौन, गतिरोध जारी, नहीं मिला मार्गदर्शन

माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चालू सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद पर अब पानी फिर रहा है.

By Ankur kumar | July 25, 2025 6:15 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत जिले के 27 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चालू सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद पर अब पानी फिर रहा है. करीब तीन माह से अधिक चालू सत्र के बीत चुके हैं लेकिन अब तक गतिरोध व मार्गदर्शन के पेंच में आगे की कार्रवाई फंसी हुई है. चयनित पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन करने की प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है. विदित हो कि माह मार्च के अंतिम सप्ताह में पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन कर जिस तरह से सूची जारी की गयी थी. उस पर सवाल खड़े करते हुए जिला शिक्षा विभाग को जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अभिभावकों ने कटघरे में खड़ा कर दिया था. जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी, बालिका उच्च विद्यालय पूसा से यूएमएस पूसा बाजार को टैग करने में पिक एंड चूज का इस्तेमाल किया गया है.

– 27 पीएम श्री विद्यालय में नहीं हो सकी वर्ग 6 से 8 के बच्चों की पढ़ाई

विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की थी. बीईओ ने भी अपने मंतव्य के साथ डीपीओ एसएसए को पत्र भेज कर जानकारी दी. लेकिन कुछेक पेच फंसने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा था. लेकिन इसमें में भी विलंब होता देख डीईओ ने मामला राज्यस्तरीय बैठक में उठाया लेकिन इससे संबंधित बैठक अब तक नहीं आयोजित की गयी और गतिरोध बरकरार है. पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत अब स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरु होनी थी. नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू हो जानी थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ””””मार्गदर्शन मिलने के उपरांत”””” की बात कह मौन बैठे हैं. इधर, अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग को स्थानीय समस्याओं को देखते हुए छात्रहित में कदम उठाना चाहिए था लेकिन यह पहल संचिका में दबी हुई है. जिले में प्रथम चरण में 27 पीएम श्री विद्यालयों को धरातल पर उतारने की तैयारी हवा हवाई साबित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version