Education news from Samastipur:वित्तीय वर्ष समाप्त, आदेश के बावजूद नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व हर हाल में वेतन का भुगतान करने का दावा कोरा कागज साबित हुआ. जिला

By PREM KUMAR | April 2, 2025 9:48 PM
feature

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व हर हाल में वेतन का भुगतान करने का दावा कोरा कागज साबित हुआ. जिला में माध्यमिक संवर्ग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों को तीन माह से वेतन का भुगतान लंबित रह गया. ज्ञात हो कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व प्रान जेनेरेट विशिष्ट शिक्षकों को वेतन भुगतान का आदेश दिया गया था. लेकिन जिला में माध्यमिक संवर्ग में अधिकांश विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया. निदेशालय के द्वारा 1 अप्रैल को जारी किये गये डाटा पर गौर करें तो फरवरी तक के वेतन भुगतान मामले में जिला 18 वें स्थान पर रहा. प्राप्त सूचना अनुसार बालिका उवि काशीपुर में 4, मोडेल इंटर विद्यालय बहादुर में 4, गोल्फ फील्ड विद्यालय में 3,बालिका उवि पूसा 5, उवि बढ़ौना में 4, विद्यापत्ति उत्तर में 5 शिक्षक,उवि रुपौली में 4, सीएच उवि दलसिंहसराय 4, बालिका उवि दलसिंहसराय में 3, आरएच उवि में 2 शिक्षकों सहित जिला में माध्यमिक संवर्ग के करीब तीन सौ से ऊपर शिक्षकों का एक माह का भी वेतन भुगतान नहीं किया गया. शिक्षकों का कहना है कि जिला यदि वेतन भुगतान मामले में तत्परता दिखता तो शिक्षकों को वेतन मिल सकता था. इधर, डीपीओ स्थापना ने 1 अप्रैल को तकनीकी योगदान से वंचित 355 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए बीइओ से रिपोर्ट तलब किया है. जिस पर भी प्रश्न खड़े किये जा रहे हैं.

– करीब दो हजार शिक्षकों का नहीं हुआ वेतन भुगतान

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version