Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की करीमनगर पंचायत में शुक्रवार को भाजपा की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सूरज चौधरी ने की. संचालन अनिल पासवान ने किया. इस अवसर पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार में विकास की बयार बह रही है. वहीं महिलाओं को उनके अधिकारों और सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. 125 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और रात्रि प्रहरी एवं रसोइया के मानदेय में वृद्धि, इससे पता चलता है कि एनडीए सरकार हर तबके के विकास के प्रति कितनी गंभीर है. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया जो उनके अधिकारों और योजनाओं के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें सशक्त बनाना है. इस दौरान विधायक ने महिलाओं की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान किया गया. कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, जिला मंत्री विकास साहनी, विधानसभा विस्तारक राजेश ओझा, आदित्य सिंह मोनू ने संबोधित करते हुए महिलाओं से विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियां से दूर रहने की अपील करते हुए राज्य में फिर से एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करने की बात कही. मौके पर सरिता देवी, काजल देवी, ललिता देवी, नीतू देवी, राखी देवी, जयमाला देवी, सुनैना देवी, लखिया देवी, उर्मिला देवी, गिरिजा देवी मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें