Samastipur News:समस्तीपुर : कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल करना समस्तीपुर के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. ऐसे में अभी जहां समस्तीपुर पर ट्रेनों का दबाव काफी अधिक है ऐसे में नई ट्रेन मिलने में जो समस्याएं आती है उनका समाधान भी खुल पायेगा. राजेंद्रनगर की तर्ज पर कर्पूरीग्राम स्टेशन के टर्मिनल की विकास की राह खुलेगी तो संभावना है कि आगे जाकर रेलवे को नये स्टेशन और प्लेटफार्म भी मिल पायेंगे. जिससे अधिक संख्या में समस्तीपुर को ट्रेन मिल पायेगी. स्पेस की समस्या नहीं होगी. कर्पूरीग्राम स्टेशन से भी ट्रेन आगामी दिनों में मिल सकेगी. कर्पूरीग्राम स्टेशन अभी सोनपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण आय वाले स्टेशनों में शामिल है. रैक प्वाइंट होने के कारण यह सोनपुर रेल मंडल को सालाना करोड़ों रुपए की आय देता है. ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल में इस स्टेशन के शामिल होने के बाद आय के दिशा में भी यह समस्तीपुर रेल मंडल के लिए काफी कारगर साबित होगा. अभी कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारतीय खाद्य निगम के खाद्यान्न उतरते हैं. इसके अलावा गिट्टी बालू के रैक व्यापारी समस्तीपुर में मंगवाते हैं. गिट्टी बालू रैक के लिए यह महत्वपूर्ण केंद्र जहां से जिले में निर्माण सामग्री की आपूर्ति की जाती है. फिलहाल समस्तीपुर रेल मंडल के पास जिले में मुक्तापुर और भगवानपुर देसुआ में रैक प्वाइंट कार्यरत हैं. ऐसे में कर्पूरीग्राम के मिलने के बाद राजस्व में लंबी छलांग समस्तीपुर रेल मंडल लगायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें