Samastipur news:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के धर्मपुर निरघिन टोल के पप्पू पासवान का गुरुवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार को युवक का शव गांव पहुंचते ही माता संतोला देवी, पत्नी रीता देवी व बेटी मौसम कुमारी का रो-रोकर हाल बुरा था. जानकारी के अनुसार पप्पू अपने संबंधी सुरेंद्र पासवान के घर बेगूसराय के दादपुर जा रहा था. पुलिस गश्ती के दौरान वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के तिआई ओपी के पास घायल अवस्था में मिला. उसकी सांसें चल रही थीं. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया. दादपुर ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने बताया कि युवक किसी अज्ञात वाहन या वज्रपात की चपेट में आया, इसकी जांच की जा रही है. इस दौरान आंधी-तूफान व बारिश हो रही थी. विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रविश कुमार सिंह मृतक के घर पहुंच कर विधायक की ओर से परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान की. वहीं शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें