Samastipur News:समस्तीपुर : जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो बुधवार को भी जारी रहा. 269 आवेदकों को मत्स्य काे-आपरेटिव विभूतिपुर की सदस्यता देने का आदेश उच्च न्यायालय 3889/23 के बाद भी नहीं देने के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. अध्यक्षता रंजीत साहनी ने की. बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के प्रदेश महासचिव रामबालक सहनी, सीटू नेता मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, रघुनाथ राय, रामबालक सहनी, विभूतिपुर अंचल मंत्री छोटन कुमार सहनी, अंचल अध्यक्ष रंजीत कुमार सहनी, मंटू सहनी, राम इकबाल सहनी, मिस्टर सहनी, सुधीर सहनी, संजीत सहनी, राज कुमार सहनी, संतोष सहनी, अवधेश सहनी, टीकू सहनी, कामेश्वर सहनी, हरिंदर सहनी, मुकेश सहनी, दुखित सहनी, रामनंदन सहनी, पप्पू सहनी, नीरज सहनी, रंजीत कुमार, भूषण सहनी, राम पुकार सहनी आदि ने धरना सभा को संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें