NEET UG Entrance Exam 2025 :समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को हुई. इसके लिए सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. दोपहर 1:30 बजे सभी सात परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया. अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर अधिकांश कैंडिडेट को पेरेंट्स छोड़ने पहुंचे. कुछ पेरेंट्स लौट गये तो कुछ परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहे. परीक्षार्थियों को एंट्री पूरी जांच-पड़ताल के बाद दी गई. केंद्र पर प्रवेश के पहले तलाशी ली गई. मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. उसके साथ ही एडमिट कार्ड, जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवेश दिया गया. बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से भी जांच- पड़ताल कर केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. इससे इतर शहर के तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र पर पानी की पारदर्शी बोतल कैंडिडेट को नहीं ले जाने दिया गया. इस पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जतायी. रविवार होने के बावजूद शहर के सड़कों पर आम दिन की तरह ट्रैफिक नजर आया. नीट यूजी के परिक्षार्थियों की भीड़ थी. तिरहुत एकेडमी से निकल रहे परिक्षार्थियों ने बताया कि सब्जेक्ट के अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था. इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे. बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे.
संबंधित खबर
और खबरें