NEET UG Entrance Exam 2025 : फिजिक्स व केमेस्ट्री में पूछे गये कठिन व लंबे सवाल, न्यूमेरिकल ने उलझाया

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को हुई. इसके लिए सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.

By PREM KUMAR | May 4, 2025 11:42 PM
an image

NEET UG Entrance Exam 2025 :समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को हुई. इसके लिए सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. दोपहर 1:30 बजे सभी सात परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया. अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर अधिकांश कैंडिडेट को पेरेंट्स छोड़ने पहुंचे. कुछ पेरेंट्स लौट गये तो कुछ परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते रहे. परीक्षार्थियों को एंट्री पूरी जांच-पड़ताल के बाद दी गई. केंद्र पर प्रवेश के पहले तलाशी ली गई. मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. उसके साथ ही एडमिट कार्ड, जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवेश दिया गया. बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से भी जांच- पड़ताल कर केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. इससे इतर शहर के तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र पर पानी की पारदर्शी बोतल कैंडिडेट को नहीं ले जाने दिया गया. इस पर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जतायी. रविवार होने के बावजूद शहर के सड़कों पर आम दिन की तरह ट्रैफिक नजर आया. नीट यूजी के परिक्षार्थियों की भीड़ थी. तिरहुत एकेडमी से निकल रहे परिक्षार्थियों ने बताया कि सब्जेक्ट के अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था. इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे. बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे.

नीट यूजी की परीक्षा में 114 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version