Crime news from Samastipur:पुलिस केंद्र का डीइआजी ने किया निरीक्षण, संसाधन व व्यवस्था का अवलोकन

दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्वप्ना मेश्राम गौतम बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे और पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया.

By PREM KUMAR | April 30, 2025 10:51 PM

Crime news from Samastipur:समस्तीपुर: दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्वप्ना मेश्राम गौतम बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे और पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआइजी ने एसपी के मौजूदगी में पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं में संचिकाओं के रख रखाव व कामकाज का अवलोक किया और संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. कहा कि पंजियों का संधारण सही तरीके से करें और उसके रख रखाव भी विशेष ध्यान दें. डीआइजी पुलिस केंद्र की व्यवस्था से अवगत हुए. उन्होंने विभिन्न शाखाओं में पंजियों के अलावा वाहनों के रख रखाव और भवन का भी जायजा लिया. पुलिस वाहनों की संख्या, डीजल और पेट्रोल की मासिक और वार्षिक खपत की जानकारी ली. शस्त्रागार में शस्त्रों के रख रखाव का निरीक्षण किया. हथियारों और कारतूस के स्टाक रजिस्टर की जांच की. पुलिस केंद्र के निरीक्षण के उपरांत डीआइजी और एसपी समाहरणालय स्थिति पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआइजी ने कुछ लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान वादी पक्ष के लोग, एसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुसंधानकर्ता भी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान डीआइजी ने अनुसंधानकर्ता और पदाधिकारियों काे कई आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि डीआईजी ने पुलिस केंद्र का वार्षिक निरीक्षण किया है. इस क्रम में पुलिस केंद्र की व्यवस्था और संसाधनों का अवलोकन किया. इसके उपरांत डीआइजी ने कुछ लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान वादी पक्ष के लोग, अनुसंधान कर्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. डीआइजी ने अनुसंधाकर्ता को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. अनुसंधानकर्ता द्वारा उनके निर्देशों का पालन करते हुए अग्रतर अनुसंधान किया जाएगा. मौके पर पुलिस केंद्र के प्रचारी प्रवर सुनील कुमार सिंह, एएसपी संजय पाण्डेय सहित जिले अलग अलग अनुमंडलों के एसडीपीओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article