Samastipur : विशेष पुनरीक्षण में बीएलओ की सक्रिय भागीदारी पर विमर्श

कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई.

By Ankur kumar | July 17, 2025 7:13 PM
an image

समस्तीपुर . कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की. बैठक में चल रहे वोटर पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों और उनके समुचित समाधान के लिए महागठबंधन के बूथ स्तरीय एजेंटो के कार्यों का अवलोकन एवं पुनरीक्षण के आखिरी सप्ताह में उनकी अति सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप, प्रशासन द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अधिकारियों , बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जिले के कई क्षेत्रों से यह शिकायतें प्राप्त हुई है कि बीएलओ द्वारा वोटर पुनरीक्षण फॉर्म अनेक मददाताओं तक नहीं पहुंचाया गया है . जबकि उन्हीं मतदाताओं के फॉर्म ऑनलाइन अपलोडेड दिखाया जा रहा है. लगभग सभी क्षेत्रों से यह बात सामने आयी है कि बीएलओ द्वारा फॉर्म प्राप्त करने की रसीद मतदाताओं को नियमित रूप से नहीं दी जा रही है. यह पारदर्शिता में बाधक है और मतदाताओं में भ्रम पैदा कर रहा है. इन गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए महागठबंधन के अध्यक्ष रोमा भारती ने पार्टी के समस्त बूथ स्तरीय एजेंटो को यह निर्देश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की पुनरीक्षण संबंधी समस्याओं का मजबूती से समाधान करें. पार्टी के बूथ एजेंटो को पटना से आयी विशेष टीम के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस सहयोग से व्यापक बूथ स्तरीय सर्वेक्षण किया जाएगा तथा मतदाताओं की समस्याओं का प्रभावी समाधान करने के साथ-साथ हर बूथ पर सभी मुद्दों , शिकायतों और उनके समाधान का पूर्ण एवं पारदर्शी रिकॉर्ड तैयार कर सक्षम अधिकारी तक रखा जायेगा. बैठक में सभी सहभागी इस बात पर सहमत हुए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित करना है. उनकी समस्याओं का निवारण करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मौके पर जिला राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, वीआईपी जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, वरीय नेता राजेंद्र सहनी, शिक्षाविद शाह जफर इमाम, सुरेन्द्र सिंह, सत्यविन्द पासवान, भिखारी लाल सिंह, रोशन यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version