Education news from Samastipur:शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर हुई चर्चा

प्लस टू उच्च विद्यालय गंगापुर सरायरंजन में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की गयी. अध्यक्षता विद्यालय के एचएम सुधीर कुमार ने की.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 10:34 PM
feature

समस्तीपुर : प्लस टू उच्च विद्यालय गंगापुर सरायरंजन में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की गयी. अध्यक्षता विद्यालय के एचएम सुधीर कुमार ने की. संचालन वरीय शिक्षक सह शिक्षक नेता नदीम खान ने किया. एचएम ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही छात्रों की वर्ग में शत- प्रतिशत उपस्थिति संभव हो सकती है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन की भावना के साथ-साथ विद्यालय के विकास में अभिभावकों की महती भूमिका हो सकती है. मौके पर अभिभावकों ने भी विचार व्यक्त किया. इसे संबोधित करते हुए सीआरसी समन्वयक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर समय-समय पर शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जायेगी तो निश्चित तौर पर बच्चे प्रगति के पथ पर बढ़ेंगे. बच्चों का प्रथम पाठशाला उनके माता-पिता होते हैं परंतु अगर शिक्षक के साथ बेहतर सामंजस्य होगा तो बच्चों का समग्र विकास होगा. वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करना होगा ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से न चूके. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि वे शिक्षा के अलावा चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें. पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की आदतों को भी अपनायें. मौके पर शिक्षक रविन्द्र राय, ललित झा, नुरूल हसन, सत्य प्रकाश, मुकेश कुमार मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राकेश कुमार ने दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version