दलसिंहसराय . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा नवादा का 17 वां शाखा सम्मेलन घाट नवादा में फुलेना साह की अध्यक्षता में हुई. झंडोत्तोलन मजहर आलम ने किया.शोक प्रस्ताव रीनकु देवी ने पेश की.सम्मेलन में राम बिलास शर्मा व शम्भू कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1925 में हुई थी.पार्टी की स्थापना काल से ही सम्पूर्ण आजादी की लड़ाई लड़ी गई.आज देश के सत्तासीन केंद्र सरकार किसान मजदूर की हक मारी कर रही है.अपने हक़ों के लिए किसान मजदूर संघर्ष कर रहे हैं.सर्वसम्मति से शाखा सचिव मोहम्मद मजहर आलम को चुना गया एवं फुलेना साह को सहायक सचिव चुना गया. अंचल सम्मेलन के लिए तीन व्यक्तियों को डेलीगेट चुना गया. वहीं रामपुर जलालपुर का 35 वां शाखा सम्मेलन पवन कुमार आजाद की अध्यक्षता में हुई.अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर ने कहा कि पार्टी गरीब किसान मजदूर की पार्टी है.केंद्र सरकार मजदूरों के लिए बनी श्रम कानून को मुट्ठी भर पूंजी पत्तियों के इशारे पर 44 श्रम कानून को 4 लेवर कोड में बदल रही है.इससे मजदूरों को आने वाले समय में काफी नुकसान उठाना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए मजदूर संगठन लगातार संघर्ष कर रही है,उन्होंने मजदूर किसान को एकजुट होकर राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. पवन कुमार आजाद शाखा मंत्री एवं बासो राय सहायक शाखा मंत्री चुने गए. बैठक में अंचल सम्मेलन के लिए 21 सदस्यीय स्वागत समिति गठित की गयी. स्वागताध्यक्ष पवन कुमार आज़ाद, उपाध्यक्ष चंदू राम, उपेंद्र पासवान,सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ तपेश चौधरी,कोषाध्यक्ष बासो राय को चुना गया.
संबंधित खबर
और खबरें