Samastipur News:बैठक में सम्मेलन की तैयारी पर विमर्श

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक महासंघ स्थल पर जीतेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री मो. सगीर और स्वागत मंत्री पवन कुमार के द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को प्रस्तुत किया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | May 18, 2025 7:41 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की बैठक महासंघ स्थल पर जीतेन्द्र झा की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री मो. सगीर और स्वागत मंत्री पवन कुमार के द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को प्रस्तुत किया. स्वागत अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त झा ने बताया कि महासंघ स्थल पर 9 बजे झंझोत्तोलन होगा.10 बजे जिलाधिकारी के द्वारा सम्मेलन का उद्घाटन किया जायेगा. सम्मेलन में राज्य महासचिव सहित अनुसचिवीय महामंत्री वगैरह भाग लेंगे. सम्मेलन की सफलता के लिये कर्मचारियों को 8.30 बजे पहुंचना है. शिव पूजन ठाकुर ने बताया कि संघ व महासंघ की बैठक कार्यक्रम और सम्मेलन के लिये कर्मियों को 10 संघीय छुट्टी लेने का सरकारी प्रावधान है. इस सम्मेलन में संघीय छुट्टी का उपभोग करते हुये सभी सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक तथा लिपिक संवर्ग सहित सभी कार्यपालक सहायक और डाटा इन्ट्री ऑपरेटर इस छुट्टी का उपभोग करते हुये सम्मेलन में भाग लेंगे. महासंघ के जिलामंत्री राजीव कुमार ने बताया कि लिपिक सवर्ग का ग्रेड पे में सुधार कराने, पुरानी पेंशन नीति को लागू कराने और संविदा व ठेका कर्मियों को नियमित कराने की मांग को लेकर इस सम्मेलन की निर्णायक भूमिका होगी, जिसे महासंघ का पूरा समर्थन रहेगा. लिपिक संवर्ग के सेवा निवृत्त साथियों को मंच से सम्मानित करने का फैसला लिया गया. बैठक को राम सेवक महतो. पूनम कुमारी. आशा कुमारी, कुमारी ज्योति, मो. मंसूर आलम, रमेश कुमार, राजेश रंजन, शशि भूषण सिंह. धीरेन्द्र कुमार धीरज, अनिल कुमार, कुमार सोनू, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार पासवान, सुमन कुमार लाभ, संतोष कुमार राय आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version