Samastipur News:आंबेडकर जयंती को लेकर परिचर्चा आयोजित

प्रखंड के लसकारा वार्ड एक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले सभा की गई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की.

By PREM KUMAR | April 13, 2025 11:11 PM
feature

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के लसकारा वार्ड एक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले सभा की गई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की. इसमें विधानसभा के दो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा एवं अमरजीत कुमार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य बनाये जाने पर राज्य एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों को साधुवाद दिया गया. नव मनोनीत सदस्यों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सफदर इमाम ने जिला सचिव मो. बशीर को राष्ट्रीय लोक मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का मनोनयन पत्र भी दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को मो. बशीर जैसे नौजवान एवं ऊर्जावान जिलाध्यक्ष मिलने से पार्टी जिले में और मजबूत होगी. मौके पर पूर्व जिपा विभा देवी, देवनारायण सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, ओम प्रकाश, रामानंद सिंह, सरोज कुमार, रविंद्र दास, मनोरंजन सिंह, अंशु कुमारी, सुनैना देवी, सीता देवी, कौशल देवी, फूलपरी देवी, सुंदरी देवी, महावीर राम, हेमंत राम, अहमद रजा, मो. रहमत, ए. राजा, चंद्रशेखर राय आदि मौजूद थे.

टीम ने किसानों को कराया बड़वा कीट की पहचान

हसनपुर : ईख फसल को बड़वा कीट से बचाने के लिए एफएमसी कंपनी की ओर से किसान संपर्क यात्रा रविवार को निकाली गयी. यह रामपुर, शासन, जहसनपुर, काले, अतापुर, परिदह, कुरमन आदि गांवों का भ्रमण कर किसानों को उनके खेतों में जाकर बड़वा कीट पहचान व उसके उपचार के बारे में बताया. एफएमसी के एसआईओ अमन वत्स व एमआईई रौशन कुमार ने बताया कि संपर्क यात्रा चीनी मिल प्रक्षेत्र के हर गांव में जाकर गन्ना के बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर किसानों को जागरूक करेगी. मौके पर वरीय प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, शोभित शुक्ला, रौशन कुमार, अमन वत्स, कृष्णा ठाकुर, प्रमोद यादव, सुजीत यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version