Samastipur News:समस्तीपुर : जिले शांति नदी पर वारिसनगर प्रखंड के भादोघाट में वारिसनगर व हथौड़ी को जोड़ने वाले पथ पर द्विपथीय सेतु का निर्माण जल निस्सरण प्रमंडल, समस्तीपुर के द्वारा किया जा रहा है.पुल निर्माण 22.020 किमी पर चल रहा है. पुल निर्माण हेतु कार्यस्थल के समीप आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. विगत कुछ दिनों से हो रही अप्रत्याशित वर्षापात के कारण नदी में जलश्राव काफी अधिक है. जिसके कारण नदी,समीपवर्ती क्षेत्र तथा चौर का जल डायर्वसन के ऊपर से बह रहा है, जिसके कारण डायर्वसन डूब गया है. इसके आंशिक भाग में क्षति भी हुई है. मरम्मत के लिये राउंड द क्लॉक काम चल रहा है. जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक लोग वैकल्पिक पथ का उपयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें