Samastipur News:कम मानव दिवस पर डीएम ने बिथान के पीओ से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

By PREM KUMAR | April 7, 2025 10:28 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत 15 दिन में नरेगा सॉफ्ट पर 2500 योजना पूर्ण किये गये हैं. जो लंबे समय से अपूर्ण थे. इस योजना में जिला में औसत मानव दिवस प्रति योजना बिथान प्रखंड में सबसे न्यूनतम (33) पाया गया. जबकि जिला का औसत 70 है. बिथान के कार्यक्रम पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत अबतक कुल 381654 आवास विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति परिवारों की संख्या 92805 है. सर्वे के दौरान कुल सर्वेक्षित परिवार में मात्र 202439 परिवार का ही जॉब कार्ड वेरिफिकेशन हो पाया है. उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष बचे 179215 परिवारों का जॉब कार्ड निर्मित करते हुए उसे अपलोड करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. अबतक कुल 45353 लक्ष्य के विरूद्ध 40458 लाभुकों का ही स्वीकृति प्रदान की गई है. शेष 4895 लाभुकों का यथाशीघ्र स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. जिले में अबतक 38584 लाभुकों को प्रथम किस्त प्रदान किया जा चुका है. जिसमें द्वितीय किस्त 19496 लाभुकों को प्रदान किया जा चुका है. अब तक 19496 लाभुकों को द्वितीय किस्त के विरूद्ध 8424 को तृतीय किस्त प्रदान किया जा चुका है. शेष 11072 को अविलंब तृतीय किस्त प्रदान करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. अबतक 7297 लाभुकों का आवास पूर्ण किया जा चुका है.

– जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मनरेगा की समीक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version