Samastipur News:सूबे में डबल इंजन की सरकार, बिहार के लिए स्वर्णिम काल : ललन सिंह

सूबे में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र व राज्य सरकार के समर्थन बिहार में तेजी से विकास का काम हो रहा है.

By PREM KUMAR | April 15, 2025 11:18 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर: सूबे में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र व राज्य सरकार के समर्थन बिहार में तेजी से विकास का काम हो रहा है. पिछले बीस वर्षों के शासनकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत मुश्किल से बिहार को विकास की धूरी पर खड़ा किया. वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबको विकसित बनाने का काम किया. बिहारवासियों के लिए यह स्वर्णिम काल है. ये जो डबल इंजन के नेता हैं, वह एनडीए के रथ को लेकर आगे चल रहे हैं. लोगों का विश्वास और समर्थन मिल रहा है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कही. मंगलवार को स्थानीय कर्पूरी सभा कक्ष में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगाामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर बिहार के मिथिला की धरती मधुबनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे. यह बिहार वासियों और खासकर मिथिला वासियों के लिए शुभ संकेत है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बिहारवासियों को संदेश देंगे. आगामी विधानसभा चुनाव का माहौल तैयार होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया और घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित करने और भारी संख्या में लोगों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन सरकार की महत्ता लोगों को बताई. कहा कि श्रेष्ठ व समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुरु से प्राथमिकता रही है.आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में समस्तीपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. इसके अलावे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, नीतिन नवीन, प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, महेश्वर हजारी, विधान पार्षद डा तरुण चौधरी, विधायक राजेश सिंह, वीरेन्द्र कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, भाजपा के नीलम सहनी, शशिधर झा, मनोज गुप्ता, आरएलएम के विनोद चौधरी,समेत काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष डा दुर्गेश राय ने किया.

बिहार में दाल गलने वाला नहीं, विधवा विलाप करते रहे: ललन

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version