Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भूमि व आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीट में 15 लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जख्मियों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के पारणा गांव निवासी मो. शमशाद, जितवारिया गांव के जुनैश खातून, रामभरोस राय, मिर्जापुर की सुशीला देवी, ललिता देवी, गोपालपुर गांव के विकाश कुमार, रामभद्रपुर निवासी मो. यूसुफ, जितवारिया के मुकेश राय, मिर्जापुर के ही पवनिया देवी, अशोक कुमार, सोमर के मो. आदिल आदि शामिल हैं. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल रतनपुर के मुकेश कापर, फुलहारा के चांद बाबू, मालीनगर के आदर्श कुमार का उपचार किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ हैदर ने बताया कि दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. शेष सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें