Samastipur News:डीपीओ एसएसए ने समर कैंप केन्द्र में बच्चों को प्रतिदिन आने को किया प्रेरित

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवघरिया टोला चकनूर में शिक्षा सेवक द्वारा संचालित केंद्र में समर कैंप का विधिवत उद्घाटन कर समर कैंप का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | June 2, 2025 6:59 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवघरिया टोला चकनूर में शिक्षा सेवक द्वारा संचालित केंद्र में समर कैंप का विधिवत उद्घाटन कर समर कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने गणित में आज की कहानी, ट्रेन की कहानी, गतिविधि आइसक्रीम वाला और मोनी की कहानी बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाए. गणित खेल ताली चुटकी, संख्या चक्र, गरम ठंडा शिक्षा सेवक के द्वारा किया गया. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने कहा कि प्रथम संस्था के सहयोग से चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य बच्चों की गणितीय क्षमता को बढ़ाना है, जिसमें स्वयंसेवक गांव और टोला स्तर पर शिक्षण कार्य करेंगे. प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 5 एवं 6 ऐसे छात्र जो सरल गणितीय गणनाओं में अपेक्षाकृत कमजोर हैं उनके लिए एक विशेष ””””गणितीय समर कैंप”””” का आयोजन किया जा रहा है. सभी बच्चों से समर कैंप कक्षा में प्रतिदिन आने के प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि यह समर कैंप उन बच्चों के लिए है जो वर्ग 4 – 6 में नामांकित हैं और हासिल का घटाव एवं भाग नहीं कर पाते हैं. उन्हें इस समर कैंप में बेसिक गणित 100 गिनती की पक्की पहचान, हासिल का जोड़ घटाव एवं गुणा, भाग बच्चे सीख जाए यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रमंडलीय समन्वयक हेमंत कुमार ने बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंडों में इस तरह का समर कैंप 6300 केन्द्र संचालित है, जो स्वयंसेवक विद्यालय घर, आंगन चबूतरा, टोले मोहल्ले, एवं पेड़ की छांव में आनंददाई तरीके से पढ़ा रहे हैं. मौके पर मो. एहसान एवं समर कैंप केन्द्र संचालक राजेश कुमार, तरुण कुमार, राजू रजक, विनोद कुमार, चंदन कुमार मौजूद थे. शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि समर कैंप से शिक्षकों की छुट्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस कैंप में शिक्षक नहीं, बल्कि स्वयंसेवक पढ़ायेंगे. इसलिए शिक्षकों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. वे अपनी छुट्टियां आराम से मना सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version