UPSC Exam Result:रोसड़ा की बेटी डॉ दीपाली महतो ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में लाया 105 वां रैंक
रोसड़ा शहर की बेटी डॉ दीपाली महतो ने यूपीएससी के कठिनतम परीक्षा के जारी परिणाम में 105 वां रैंक लाकर रोसड़ा ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
By PREM KUMAR | April 22, 2025 10:35 PM
UPSC Exam Result:रोसड़ा. रोसड़ा शहर की बेटी डॉ दीपाली महतो ने यूपीएससी के कठिनतम परीक्षा के जारी परिणाम में 105 वां रैंक लाकर रोसड़ा ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है.इनके पिता सेवानिवृत आईआरएस अधिकारी संजय कुमार महतो ने पुत्री की इस सफलता पर खुशी का इजहार किया है.पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है.शहर के लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं.रोसड़ा के कटहरबन्नी मोहल्ला निवासी स्व वीरेंद्र महतो की पौत्री दीपाली ने अपनी मेहनत के बल पर इस सफलता को हासिल की है.उसकी सफलता पर रोसड़ा के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीपाली को शुभकामनाएं दी है. बता दें कि यूपीएससी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करती है. जिसमें दीपाली ने 105 वां रैंक लाकर आईएएस बनने का सफर तय कर लिया है.
बीइओ ने निरीक्षण कर दसवीं कक्षा के बच्चों से किया संवाद
हसनपुर : बीइओ डॉ संगीता मिश्रा ने उउवि महुली, उमवि महुली, प्रावि दुर्गापुर, प्रावि जिउर व प्रावि गुलरिया का निरीक्षण किया. इस क्रम में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को जरूरी निर्देश दिये. विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया. इसमें अधिक सुधार लाने का आदेश दिया. साथ ही दसवीं कक्षा के छात्रों से मिलकर उनसे शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की. छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पढ़ने को प्रेरित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक राज किशोर, सुनील कुमार यादव, श्याम मोहन राय, प्रवीण कुमार परविंदर, रामप्रवेश सहनी, हरिओम शरण, दिनेश लाल, प्रशांत कुमार निराला, संजय कुमार, सुमन कुमार, संजीव कुमार, रविन्द्र रजक, नाथू राम, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .