Samastipur News:डॉ एमके अजय ने किया कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण

शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके अजय ने एक बार फिर कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) किया है

By ABHAY KUMAR | June 24, 2025 5:15 PM
feature

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके अजय ने एक बार फिर कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) किया है. शहर के मोहनपुर रोड स्थित शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर सेंटर में कुछ दिन पूर्व इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया था. ऑपरेशन के दो सप्ताह बाद मरीज ठीक होकर अपने घर चला गया था. जब पूरी तरह से ठीक हो जाने पर फाइनल चेकअप के लिए वह अस्पताल पहुंचा तब चिकित्सक ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. हरपुर एलौथ के 52 वर्षीय शंकर प्रसाद ही वह मरीज थे. जिनका टीएचआर किया गया था. उनकी कूल्हे से संबंधित सभी समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है. बकौल शंकर अब उन्हें नई जिंदगी मिल गयी है. उनका दायां कुल्हा खराब होकर धीरे-धीरे पूरी तरह सड़ गया था. मरीज का फाइनल चेकअप के बाद डॉक्टर एमके अजय ने ऑपरेशन की जानकारी दी. डॉ अजय ने कहा कि बीमारी एवैस्कुलर नेक्रोसिस के कारण मरीज का दायां कूल्हा पूरी तरह से सड़ गया था. जिस कारण उसका टोटल हिप रिप्लेसमेंट करना पड़ा. इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक प्रोसेस से बेहतरीन उपकरण का इम्प्लांट किया गया है. अब मरीज पूरी तरह से अपने पैरों पर चल रहा है. यहां बता दें कि डॉ अजय ने समस्तीपुर में अत्याधुनिक तकनीक से हड्डी से सम्बंधित जटिल से जटिल ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक किया है. सूबे के कई जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए समस्तीपुर पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version