Samastipur News: समस्तीपुर : डा. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर के प्रधानाचार्य का पदभार शुक्रवार को नवनियुक्त प्रो डॉ. शशिभूषण कुमार शशि ने प्रभारी प्रधानाचार्य डा. प्रभात रंजन कर्ण से किया. पदभार संभालने के बाद डा. शशि ने कहा कि शिक्षकों और कर्मियों से मिले सहयोग और स्नेह से अभिभूत हूं. महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने काॅलेज के विद्यार्थियों से अनुशासन के साथ 75 फीसदी वर्ग में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके. विश्वविद्यालय ने जो दायित्व सौंपा है वह बगैर कॉलेज कर्मी के सहयोग के सहारे पूरा नहीं हो सकता है. महाविद्यालय के हमारे साथी पूर्ण सहयोग करेंगे तभी महाविद्यालय सुचारू रूप से चलेगा. महाविद्यालय में छात्र महाविद्यालय की रीढ़ होते हैं. छात्रों की समस्या का निदान उनकी प्राथमिकताओं में है. महाविद्यालय के विकास के संबंध में कहा कि महाविद्यालय में विकास का कार्य जो पूर्व से हो रहा है, वह भी जारी रहेगा. मौके पर सही शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें