Samastipur News:स्कूलों में छात्रों के ड्रेस कोड की होगी मॉनिटरिंग
स्कूलों में अलग-अलग रंग के परिधानों में विद्यार्थियों के स्कूल आने की सूचना पर मुख्यालय ने संज्ञान लिया है.
By Ankur kumar | June 14, 2025 6:09 PM
Samastipur News:समस्तीपुर :
स्कूलों में अलग-अलग रंग के परिधानों में विद्यार्थियों के स्कूल आने की सूचना पर मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश किया गया है. इसके तहत पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्रों को आसमानी नीली रंग की शर्ट तथा गहरा नीला पैंट और छात्राओं के लिए आसमानी नीला समीज-शर्ट व गहरा नीला रंग का दुपट्टा व गहरे नीले रंग का सलवार या स्कर्ट पहनकर स्कूल आना है. वहीं नौवीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं के लिए आसमानी नीले रंग की समीज व गहरा नीला दुपट्टा और गहरे नीले रंग का सलवार पहनकर स्कूल आना है. बता दें कि इस बार शिक्षा विभाग ने सत्र की शुरुआत में ही पोशाक राशि वितरण का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि स्कूलों में नए सत्र से प्राथमिक व प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया था, जिसका उन्हें पालन करना था.
– सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .