Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही चौक एनएच 322 पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे चालक को गंभीर चोट आई. बताया जाता है कि एक गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि आपसी समझौता कर लिये जाने के बाद पुलिस के द्वारा ट्रक को छोड़ दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे मधुमक्खी से लदा एक ट्रक क्लासिक ढाबा के समीप खड़ा था. चालक चाय पीने के लिए गया था. इसी क्रम में पीछे से गैस लदा ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. जोरदार आवाज हुई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दो गाड़ियों की टक्कर से गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हो चुका था. मधुमक्खी लदे ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों गाड़ियों के मालिकों द्वारा आपसी समझौता किये जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी को छोड़ दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नींद की चपेट में आ जाने के कारण गैस लदे ट्रक के चालक ने संतुलन को दिया. जिससे हादसा हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें