Samastipur News:समस्तीपुर : श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर 11 जुलाई से 9 अगस्त तक बड़ी संख्या में कांवरियों और तीर्थ यात्रियों के आवागमन की संभावना को देखते हुए, समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में तैयारी की समीक्षा की गई है. सभी अधिसूचित विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित किया जायेगा. अंतिम समय में प्लेटफॉर्म परिवर्तन से बचा जायेगा. यदि अपरिहार्य हो तो डीआरएम या एडीआरएम की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी. ट्रेनों के लेट या रद्द होने की सटीक और समय पर घोषणा स्टेशन पर की जायेगी. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. सभी प्रमुख स्टेशनों और उनके पहुंच मार्गों जैसे दरभंगा, समस्तीपुर, सकरी, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज, सहरसा,पूर्णिया कोर्ट, बनबनखी इन पर रोशनी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. स्टेशनों पर अतिरिक्त जल की टंकियों, बैठने की व्यवस्था तथा छाया हेतु अस्थायी शेड का निर्माण आवश्यकतानुसार होगा. स्टेशन परिसरों में स्थित जल टंकियों की नियमित सफाई एवं क्लोरीनेशन श्रावण माह में किया जायेगा. पिछले वर्षों की घटनाओं के आधार पर कांवरियों की अधिक आवाजाही वाले स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी और चेतावनी सूचनाएं प्रदर्शित की जायेगी. लाइसेंसी स्टॉलों पर लहसून-प्याज रहित भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. भोजन पैकेटों की बिक्री व वितरण हेतु पर्चे एवं पोस्टर के माध्यम से प्रचार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें