Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के चयनित 27 पीएम श्री विद्यालय में विभागीय मानक के अनुरूप संविलियन की प्रक्रिया पूरी की जा सके इसके लिए जिला शिक्षा विभाग अभी भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है और एक-एक त्रुटियों को दूर कर अधिसूचना के मुताबिक सूची तैयार करने में जुटी है. विदित हो कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी व पूसा प्रखंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय पूसा में यूएमएस पूसा बाजार का संविलियन किये जाने को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. जिला शिक्षा विभाग यह कहकर पत्राचार में अपने को बेदाग साबित करने में जुटा कि प्रखंडों के द्वारा गुगल ड्राइव पर प्रविष्टि किये गये आंकड़ों के आधार पर संविलियन से संबंधित सूची तैयार की गयी. इधर, आपत्ति दर्ज कराने वाले जनप्रतिनिधि व अभिभावकों का कहना था कि डीईओ व डीपीओ एसएसए को एक बार सूची बना संबंधित विद्यालय के साथ बैठकर शैक्षणिक आधारभूत संरचना आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. लगातार आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद डीपीओ एसएसए ने बीईओ से मंतव्य मांगते हुए पत्राचार में कहा कि संविलियन के लिए सूचीबद्ध मध्य विद्यालय में कोई आपत्ति हो तो उक्त मध्य विद्यालय के स्थान पर किसी अन्य मध्य विद्यालय का नाम एवं यू डायस कोड 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए. लेकिन चौबीस घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा विभाग अपने में ही उलझी हुई है. बीईओ पूसा ने अपने पत्राचार में स्पष्ट उल्लेख करते हुये पीएम श्री विद्यालय से संविलियन के मध्य विद्यालय के नाम प्रस्ताव में दिया है. साथ ही दूरी की भी चर्चा की है. इससे इतर बीईओ समस्तीपुर ने भी आपत्ति से संबंधित आवेदन का जिक्र करते हुए निकटतम कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड का नाम प्रस्ताव में दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें