Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत मोगलानीचक स्थित मार्क इंटरनेशनल स्कूल एक कदम अग्रणी शिक्षा की ओर विचार संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता स्कूल के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार ने की. निदेशक ने कहा कि शिक्षा आधुनिक समाज की नींव है. यह व्यक्तियों और समुदायों के लिए बेहतर भविष्य को जन्म देता है. उन्होंने इस स्कूल की नींव रखने के साथ-साथ स्कूल के चार सालों के क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की. विचार संगोष्ठी में प्राचार्य पवन कुमार साथी ने कहा कि इस विद्या के मंदिर को देखने के बाद ऐसा लगता ही नहीं है कि यहां का बच्चा पढ़ाई से वंचित रह जाये. मजदूर भी अपने एक दिन की मजदूरी से पूरे महीने का स्कूल फीस भर सकता है. पूर्व मुखिया रामदयाल राय ने कहा कि विद्या विनय देती है. शिक्षा वह नींव है जिसकी जड़ें यदि कमजोर हो तो व्यक्ति का भविष्य ही चरमरा जाता है. धनहर के मुखिया पवन राय ने कहा कि यदि आप शिक्षित हैं तो आप समाज को और देश को बदल सकते हैं. पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार राय ने कहा कि शिक्षा सोने और जगाने के बराबर है. जिसके पास शिक्षा नहीं है वह सोने के बराबर है. जिसके पास शिक्षा है, वह जगाने के बराबर है. अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने इस स्कूल की व्यवस्था से सभी को अवगत कराया. संगोष्ठी में राकेश कुमार, मनोज कुमार, प्राचार्य चंद्रभूषण प्रसाद ठाकुर, शशिभूषण ठाकुर, अजय कुमार, रंजीत कुमार पोद्दार ने अपने विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें