Samastipur News:दलसिंहसराय : आरबी कॉलेज में रोजगार मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्देश्य युवाओं को नौकरी के अवसरों की जानकारी देना और करियर निर्माण में मदद करना था. प्रो. संजय झा ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा का मकसद केवल डिग्री लेना नहीं, बल्कि समाज और देश के विकास में योगदान देना है. कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. हरीश सामरिया ने अब तक की प्लेसमेंट गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट सेल छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करता है. उन्हें इंटरव्यू की प्रक्रिया, रिज्यूम बनाने और करियर प्लानिंग में मार्गदर्शन देता है. उन्होंने पंजीकरण और आवेदन में आ रही समस्याओं का मौके पर समाधान किया. असिस्टेंट प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि छात्र अपने भविष्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं और देश की प्रगति में कैसे योगदान दे सकते हैं. रजनीश रंजन ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है. वहीं महाविद्यालय में नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारंभ सह प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा ने की. संयोजन डॉ. राजकिशोर ने किया. संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया. तकनीकी संचालन में डॉ. अपूर्व सारस्वत ने सहयोग दिया. उन्होंने लक्ष्य तय कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. सोहित राम और डॉ. सुनील कुमार साह ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी. राजनीति विभाग के डॉ. उदय शंकर विद्यार्थी और संजय कुमार सुमन ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया. दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. ऋषिकेश कुमार, रसायन विभाग के डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ.रितु संगवान और डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, भूगोल विभाग के डॉ. हरीश सांवरिया और डॉ. निभा कुमारी सिंह ने सम्बोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें