Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली कोचिंग एजुकेटर्स के बच्चों ने नीट 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. एजुकेटर्स के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक एजुकेटर्स के दो बच्चों ने बहुत ही शानदार रिजल्ट किया है. जिसमें निरंजन को सीआर 6699 और रौशन को 9449 रैंक प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावक ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई. एजुकेटर्स के सीईओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने बताया कि निरंजन कोचिंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम का छात्र है. जबकि रौशन ने एजुकेटर्स में आठवीं से ही पढ़ाई की है. रौशन ने इसी वर्ष सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड में 92.80% अंक प्राप्त किया. बच्चों ने अपने रिजल्ट का श्रेय अपने माता-पिता और एजुकेटर्स के शिक्षकों को दिया. संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने कहा कि एजुकेटर्स की विशेष उपलब्धि ये है कि हम प्री फाउंडेशन कोर्स में जो बच्चे को स्कूल सिलेबस के साथ कंपीटिशन के लिए तैयार करते हैं वो अब फलीभूत हो रहा है. नये सत्र में कक्षा 6 से 10वीं तक प्री फाउंडेशन कोर्स, 11वीं और 12वीं के साथ आईआईटी और मेडिकल की तैयारी व 12वीं पास बच्चों के लिए टारगेट बैच में नामांकन स्पॉट टेस्ट के माध्यम से बच्चे 100% स्कॉलरशिप के साथ करा सकते हैं. इस अवसर पर रौशन के पिता रामविलास प्रसाद, संस्थान के शिक्षक एहसान सिद्दकी, आदित्य कुमार झा, अभिनव कुमार, सौम्य श्रीवास्तव, प्रह्लाद झा, सुनील कुमार, कुंज बिहारी, अंकित, वर्णिका आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें