Samastipur News:जीरो टिलेज कृषि को अनुकूल बनाने व आय बढ़ाने में प्रभावी : डॉ जाट

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 20 वर्षों से जारी बिना जुताई जीरो टिलेज आधारित दीर्घकालिक परीक्षण खेत का दौरा किया.

By Ankur kumar | July 20, 2025 6:26 PM
an image

Samastipur News: पूसा : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 20 वर्षों से जारी बिना जुताई जीरो टिलेज आधारित दीर्घकालिक परीक्षण खेत का दौरा किया. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ एमएल जाट, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक और किसान प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. डा जाट ने बताया कि यह नवाचार पूर्ण परीक्षण बीसा सीमिट और आरपीसीएयू के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जा रहा है. इसमें पिछले दो दशकों से पारंपरिक जुताई के बजाय संरक्षण कृषि के सिद्धांतों पर खेती की जा रही है. बिना जुताई के बावजूद मृदा की उत्पादकता में कोई गिरावट नहीं आयी है. बल्कि गुणवत्ता में सुधार हुआ है. खेतों में केंचुओं की भरपूर उपस्थिति ने मृदा स्वास्थ्य और जैव विविधता को दर्शाया है. सीधी मशीन बुआई तकनीक से लागत घटी और समय की बचत हुई. प्रारंभिक दिनों में जहां उत्पादकता 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर थी अब यह बढ़कर 120 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version