Samastipur News:दलसिंहसराय में शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया ईद-उल-अजहा

नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण मनाया गया.

By Ankur kumar | June 7, 2025 6:59 PM
feature

Samastipur News:दलसिंहसराय : नगर परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्ण मनाया गया. त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गई. बकरीद का नमाज पढ़कर लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी. न्यू आईबी रोड स्थित बड़ी ईदगाह, सरदारगंज बड़ी इमाम मस्जिद, नवादा, मेन बाजार, रामपुर जलालपुर, मालपुर, कमरांव, पांड, चकबहाउदीन सहित अन्य ईदगाहों में नमाज अकीदत के साथ अदा की गई. नमाज के बाद अमन शांति के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी और एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया. मौके पर बड़ी ईदगाह में नमाज के दौरान संबोधित करते हुए इमाम ने कहा कि ईद उल अजहा बलिदान और संयम का दिन है. इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है. कुर्बानी आत्मा को शुद्ध करने का एक उत्तम साधन है. उन्होंने कहा कि कुर्बानी में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दिखावे के लिए न हो. पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमण्डल प्रशासन चौकस दिखी. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीओ किशन कुमार सहित कई आला अधिकारी सुबह से ही क्षेत्र के सभी ईदगाहों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version