Samastipur News:सिंघिया : थाना क्षेत्र के गोनवारा गांव में दाह-संस्कार में गया बुजुर्ग वज्रपात की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. मृतक की पहचान गोनवारा गांव निवासी जागेश्वर सदा के पुत्र रामानंद सदा (67) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामानंद सदा गांव के सरयुग सदा की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार में गया था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चले गये. वहीं रामानंद दूसरे पेड़ के नीचे अकेला ही बैठा था. अचानक वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से रामानंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष राजकिशोर राम मौके पर पहुंचे. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें