Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के बेलारी निवासी स्व केदार चौधरी के पुत्र अरुण कुमार चौधरी (65) को शनिवार की रात सुप्तावस्था में विषैले सांप ने काट लिया. बताते हैं कि झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पूरे शरीर में विष फैल गया. उसके बाद परिजन इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी. मुखिया संतोष कुमार झा, राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, सरपंच योगेन्द्र सिंह ने अरुण कुमार चौधरी के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें