Samastipur : समस्तीपुर . गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत अलग-अलग फीडर में डेढ़ से दोगुना बढ़ गई है. जिससे बिजली आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने लगा है. फाल्ट भी हो रहे हैं. शहर के विभिन्न भागों में लगे 100 व 200 केवीए ट्रांसफार्मर की पड़ताल की गयी तो पता चला कि करीब तीस से अधिक ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण हांफ रहे हैं. विगत बुधवार को शहर के ताजपुर रोड में सीपीएस के निकट लगे ट्रांसफार्मर से एक फेज बिजली सप्लाई ठप हो गयी. हर साल गर्मी से पहले बिजली कंपनी की ओर से मेंटेनेंस समेत जरूरी कार्य किये जाते हैं, लेकिन हालात में सुधार नहीं हो रहा है. गर्मी बढ़ते तैयारियों की पोल खुल जाती है. तापमान के 40 डिग्री पार होते ही लोड नहीं संभल रहा है. फेज उड़ने, केबल में आग लगने, 11 व 33 केवीए ब्रेक डाउन होने के कारण बिजली सप्लाई सर्वाधिक प्रभावित हो रही है. मोहनपुर ग्रिड से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे 70 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी, जो बढ़कर देर शाम तक 105 मेगावाट तक चली गयी. मोहनपुर ग्रिड के जेई अजय कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी का असर बिजली की खपत पर भी देखने को मिल रही है. सामान्य मौसम में जितनी बिजली की खपत होती थी, अब दोगुनी मांग हो गई है. वर्तमान में जिले में बिजली की खपत प्रतिदिन औसतन 100 मेगावाट पहुंच गई है. लगातार एसी, कूलर, पंखों के चलने के कारण बिजली की मांग बढ़ती जा रही है. शहर में एसी की बिक्री बढ़ी है और लोग घरों में एसी लगा रहे हैं, लेकिन इसकी सूचना बिजली कंपनी को नहीं दी जाती है, जिससे कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने से अधिक समस्या आ रही है. खपत बढ़ने के साथ ही सब स्टेशन पर लगे ट्रांसफार्मरों का तापमान भी बढ़ने लगा है. सब स्टेशन में लगे बड़े ट्रांसफॉर्मर का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस ऊपर तक पहुंच रहा है. इधर बिजली कनेक्शन देने से पहले आपूर्ति ट्रांसफार्मर का लोड जांच करना जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिस वजह से अधिक ट्रांसफार्मर ओवरलोड में चल रहे हैं. इससे इतर बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के घर का भी लोड से संबंधित जांच नहीं की जा रही है. ई-पावर हाउस से जुड़े फीडर हो या मोहनपुर पीएसएस से जुड़े फीडर, फाल्ट के कारण आये दिन बिजली आपूर्ति दो से चार घंटे प्रभावित हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें