Samastipur News: समस्तीपुर : आमलोगों के लिए रविवार अवकाश का दिन होता है. लेकिन बिजली कंपनी से जुड़े अभियंता और मानव बल इसमें भी खलल देना शुरू कर देते हैं. गत माह से लेकर अब तक अधिकांश रविवार को मेंटेनेंस वर्क व ट्री कटिंग के नाम पर घंटों बिजली सप्लाई बंद कर आमलोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान कर रहे हैं. शहर में मेंटेनेंस कार्य व ट्री कटिंग की स्थिति यह है कि पूरे साल बिजली सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर व लाइनों के मेंटेनेंस के बाद भी जरा सी हवा चलने पर बिजली गुल हो रही है. इससे गर्मी में शहरवासियों को राहत नहीं मिल पा रही है. बिजली कंपनी के अधिकारी इस सीजन में भी आये-दिन सब स्टेशन, फीडर व लाइनों का मेंटेनेंस का कार्यक्रम बनाकर रोजाना चार से छह घंटे की कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में होती रही. बावजूद निर्बाध बिजली सप्लाई शहरी क्षेत्र में सपना बनकर रह गया है. रविवार को ई पावर हाउस से जुड़े ताजपुर रोड फीडर की बिजली सप्लाई गैस गोदाम के निकट लगे ट्रांसफार्मर में खराबी उत्पन्न होने के कारण शाम तक प्रभावित रही.
संबंधित खबर
और खबरें