Electricity news from Samastipur:आधी रात से देर शाम तक गायब रही वारिसनगर की बिजली

लाख कोशिशों के बावजूद वारिसनगर की बिजली अपने रवैये से बाज नही आ रही है. ऐसा कोई भी दिन नही है जिस दिन 33 केवीए में फॉल्ट न आती हो.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 11:10 PM
feature

Electricity news from Samastipur:वारिसनगर : लाख कोशिशों के बावजूद वारिसनगर की बिजली अपने रवैये से बाज नही आ रही है. ऐसा कोई भी दिन नही है जिस दिन 33 केवीए में फॉल्ट न आती हो. प्रत्येक दिन जहां कुछेक घंटे के लिये 33 केवीए में खराबी आती रहती है. वहीं आज तो कमाल ही हो गया. इस भीषण गर्मी में भी लोग हवा व पानी के लिये तरसते नजर आये. बताते चले कि शनिवार – रविवार की मध्य रात्रि करीब 12 :55 बजे वारिसनगर की बिजली गुल हो गई. दिनभर इसका कोई अतापता नहीं रहा. वहीं शाम करीब तीन बजे करीब पांच-सात मिनट के लिये इसका दर्शन हुआ परन्तु खुशी कुछ ही देर में मायूसी बन गई. रविवार की देर संध्या समाचार प्रेषण तक इसकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आये. इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी का कारण पानी का बना रहा. भीषण गर्मी से प्रखंड का लगभग 99 फीसदी चापाकल सुख चुका है. आम- अवाम सिर्फ और सिर्फ नल के जल पर ही आश्रित बना हैं. परंतु अत्याधुनिक तकनीक के बावजूद बिजली व्यवस्था चरमराती ही रही है. इस संदर्भ में जब बिजली कर्मी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि देर रात्रि बरौनी टर्मिनल से ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी. दोपहर समस्तीपुर शहर सहित कई इलाकों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है. परंतु समस्तीपुर से खानपुर आने वाली 33 हजार केवीए में खराबी बरकरार बनी हुई है जो रात्रि तक ठीक होने की संभावना है. अब सवाल उठता है कि लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर तो लग गया परंतु बिजली व्यवस्था कब स्मार्ट होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version