Samastipur News:मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अनुसचिवीय कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को भी समाहरणालय पर किया प्रदर्शन किया

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 25, 2025 6:36 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : अनुसचिवीय कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को भी समाहरणालय पर किया प्रदर्शन किया. अनुसचिवीय कर्मचारी आज भी काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किये. वहीं कर्मचारी भोजना अवकाश के समय धरना प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर यह आंदोलन चल रहा है. समाहरणालय के गेट पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में पवन कुमार, सुमेश कुमार, रणवीर कुमार, रंजना कुमारी, विभा कुमारी, ऋषिराज, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, कृति कुमारी, इंदू कुमारी, सुभद्रा कुमारी, अंतेश कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार चौधरी, महेश कुमार, रविभूषण सहाय, विशाल कुमार आदि शामिल थे. इनकी नौ सूत्री मांग में एक संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिये वेतन विसंगगति को दूर करना, लिपिकों के मूल पद पर नियुक्ति के लिये योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट करने के बाद भी ग्रेड पे नहीं बढ़ाया गया है, योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड पे में सुधार लाने, मैट्रिक उत्तीर्ण ग्रेड पे 1900 लेवल टू को इंटर स्तरीय होने के कारण मूल कोटि 2800 लेवल-पांच करते हुये लिपिकीय संवर्ग की वेतन संरचना में सुधार करना, रूपान्तरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के तहत पद सोपान में निर्धारित वेतन ग्रेड पे का लाभ प्रदान करना, समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था का प्रावधान करना, समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के लिये 50 लाख रुपये दुर्घटना बीमा का प्रावधान करना, समाहरणालय संवर्ग के अपराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग के गठन से मुक्त रखने, योग्यता एवं वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति के लिये 25 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना आदि शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version