Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाने के अंगार चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी मामले में चोरों ने मोबाइल व ब्लू टूथ का दर्जनों खाली रैपर (डब्बा) अंगार कब्रिस्तान से बरामद हुआ. सूचना पर अंगारघाट पुलिस ने कब्रिस्तान पहुंचकर एक झाड़ी में फेंके हुए रैपरों को एकत्र कर थाना लाकर अनुसंधान का हिस्सा बना लिया. सूत्रों के अनुसार इसकी जानकारी अंगारघाट में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक हाट में तब हुई जब कुछ युवक ब्लूटूथ का रैपर लेने के लिए आपाधापी कर रहे थे. इसी दौरान इसकी सूचना अंगारघाट थाना की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस दल कब्रिस्तान पहुंचकर लावारिस रैपरों को जब्त कर थाना ले गई. इस बाबत पूछे जाने पर अंगारघाट एसएचओ दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि चोरी का उद्भेदन में तत्परता से पुलिस की तकनीकी शाखा लगी हुई है. उम्मीद है की जल्द ही चोर व चोरी गये समान पकड़ में आ जायेंगे. बता दें कि विगत 26 मई की रात चोरों ने अंगारघाट चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक की एक बड़ी दुकान में शटर को जैक से उठाकर दुकान में रखा करीब 15 लाख रुपए मूल्य का दर्जनों एनरॉयड मोबाइल, आधा दर्जन लैपटॉप, कूलर, 15 हजार नगद के अलावा कई छोटी बड़ी सामान चोरी कर ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें