Samastipur News:ई-शिक्षा कोष पर बिना आधार कार्ड के 85563 छात्रों की इंट्री

जिले के सरकारी स्कूलों में करीब 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है.

By ABHAY KUMAR | July 6, 2025 6:04 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सरकारी स्कूलों में करीब 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है. ई-शिक्षा कोष पर 85563 छात्र-छात्राओं की इंट्री बिना आधार कार्ड के ही हुई है. दूसरी तरफ जिले में छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाने वाला 40 आधार केन्द्र इस वर्ष 25 मार्च के बाद से ही बंद कर दिया गया है. हालांकि इससे पूर्व ही आधार कार्ड बनाने के दौरान नियम का उल्लंघन करने पर तकनीकी कारणों से सिर्फ कुछ ही आधार केन्द्र ही संचालित हो रहे थे. आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों पर कई ऑपरेटर का आईडी ब्लॉक कर दिया गया, या फिर इन एक्टिव कर दिया गया. इन पर पेनाल्टी भी लगाई गई. ऐसे में अब छात्र-छात्राओं का अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए अन्य केन्द्रों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां अत्यधिक भीड़ से परेशानी उठानी पड़ रही है. बताते चले कि जिले के 2848 विद्यालयों में नामांकित 724616 छात्रों में से 85563 छात्र छात्र के पास आधार कार्ड नहीं है. डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जैसे-जैसे आधार कार्ड बनता जा रहा है, उसे ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है. ई शिक्षा कोष में बच्चों के नामांकन के दौरान रजिस्ट्रेशन में आधार की अनिवार्यता के कारण कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं होने से उनका पहली कक्षा में नामांकन नहीं हो पा रहा था. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इसे देखते हुए पहली कक्षा में नामांकन के क्रम में बच्चों की आधार कार्ड की अनिवार्यता को शिथिल करने का निर्णय लिया था. जहां, पहली कक्षा के नामांकन में बच्चों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को शिथिल करने का निर्णय लिया गया है.

– स्कूलों में आधार बनाने के लिए केंद्रों पर नये ऑपरेटरों की बहाली का लिया निर्णय

आधार में बच्चों को आच्छादित करने के लिए समय-समय पर शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि विभूतिपुर प्रखंड में 4833, बिथान में 3015, दलसिंहसराय में 4549, हसनपुर में 3957, कल्याणपुर में 7643, खानपुर में 4319, मोहनपुर में 1088, मोहिउद्दीननगर में 3421, मोरवा मे 3146, पटोरी में 4091, पूसा में 2352, रोसड़ा में 4185, समस्तीपुर में 6490, सरायरंजन में 5853, शिवाजीनगर में 4647, सिंघिया में 5514, ताजपुर में 2607, उजियारपुर में 5988, विद्यापतिनगर में 4569 व वारिसनगर में 3296 छात्र छात्राओं का आधार कार्ड विद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है. मालूम हो कि सभी स्कूली बच्चों का अपार कार्ड भी बनाया जाना है. जब केन्द्रों पर सुचारू रूप से आधार बनने लगेगा तो इन बच्चों का अपार भी बन सकेगा. अपार बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आधार बनाने के लिए केंद्रों पर नए ऑपरेटरों की बहाली का निर्णय लिया है. ऑपरेटरों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से निविदा निकाली गई है. चिन्हित बच्च का जल्द आधार कार्ड बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version