Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी समाजिक कार्यकर्ता राजू सहनी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में एक अग्निपीड़ित परिवार को बेटी की शादी के लिए राशन सामग्री, अंगवस्त्र, श्रृंगार और अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध कराया. उन्होंने मानवता की मिशाल पेश की है. राजू सहनी ने बताया कि पिछले 2 जून को बेझाडीह गांव के मोहम्मद फूलबाबू के घर आग लग गयी थी. इसमें घर का सभी सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने मेहनत मजदूरी कर काफी जतन से अपनी पुत्री के शादी के लिए एक एक कर सामान घर में एकत्र कर रखा था. वह भी जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता का संकल्प लिया. मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम सहनी, श्रीराम सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, असरफ अली, आलमगीर, सरफराज समेत दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें