Samastipur News:परिचारी पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) द्वारा परिचारी पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को ली जायेगी.

By PREM KUMAR | May 5, 2025 11:06 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा) द्वारा परिचारी पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को ली जायेगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर बारह से दो बजे तक ली जायेगी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिले के नामित नोडल पदाधिकारी व सहायक नोडल पदाधिकारियों को सोमवार को पटना स्थित मौलाना मजहरुल हक ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण लिया. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता टीम की तैनाती की जायेगी. जिन कर्मियों के संबंधी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वैसे कर्मियों को परीक्षा कार्य से अलग रखा जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए बीस केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. अभ्यथिर्यों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले यानि, नौ बजे से 11 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा में प्रवेश के लिए संबंधित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड ई-एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र साथ लाना होगा. परीक्षार्थियों को कलम आयोग की तरफ से उपलब्ध करायी जायेगी. दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र का मूल प्रति लाना होगा. परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई गजट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कदाचार करते पाये जाने पर इस परीक्षा समेत आगामी पांच साल के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा. अभ्यर्थी अपनी आवेदन आईडी और जन्म तिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 238 कार्यालय परिचारी पद भरे जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version