Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई कल्याणपुर बस्ती के सभागार में रविवार को गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक आहूत हुई. अध्यक्षता एसडीएम विकास पाण्डेय ने की. इस दौरान एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए सभी को कई प्रकार के दिया निर्देश दिये. वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण के क्रम में किए सत्यापन कार्य के बाद चुनाव आयोग के ऐप पर फॉर्म अपलोड करने की बात कही. मतदान केंद्र संख्या 241 के बीएलओ नितेश कुमार एवं मतदान केंद्र संख्या 241 के बीएलओ उत्तम कुमार और पर्यवेक्षक सुबोध कुमार व प्रिंस कुमार को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया. वहीं बीएलओ ऊषा कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी को कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने सख्ती भरे लहजे में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने वाले किसी भी सूरत में बख्से नहीं जायेंगे. मौके पर बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, बीपीआरओ अभिषेक कुमार, बीसीओ संदीप कुमार, विकेश कुमार, प्रदीप पंडित, बबलू पासवान, सरिता कुमारी, अजय सिंह, प्रभात कुमार सिंह, गौतम चौधरी, निशांत कुमार, अजमेरी खातून, फरजाना खातून, अकबरी खातून मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें