Samastipur News:आसनसोल गोरखपुर एक्सप्रेस का बलरामपुर तक विस्तार

13508 आसनसोल गोरखपुर एक्सप्रेस जो समस्तीपुर होते हुए गोरखपुर जाती है उसके विस्तार का अनुमोदन रेलवे बोर्ड ने कर दिया है.

By Ankur kumar | June 20, 2025 5:44 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : 13508 आसनसोल गोरखपुर एक्सप्रेस जो समस्तीपुर होते हुए गोरखपुर जाती है उसके विस्तार का अनुमोदन रेलवे बोर्ड ने कर दिया है. यह ट्रेन अब बलरामपुर स्टेशन तक जायेगी. वापसी में भी यह बलरामपुर से ही रवाना होगी. इस बीच ट्रेन की संशोधित समय सारणी भी अनुमोदित कर दी गई है. इसमें 13507 आसनसोल गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर 5:40 में पहुंचेगी. जबकि बलरामपुर यह 10:00 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 13508 है गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस बलरामपुर से 16.30 में शनिवार को रवाना होगी. इस बीच ट्रेन का 4 नया स्टॉपेज भी दिया गया है. इसमें आनंदनगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी और तुलसीपुर शामिल हैं. भगवान बुद्ध के कपिलवस्तु के लिए दूसरी ट्रेन होगी जो सीधे समस्तीपुर से रवाना होगी. सिद्धार्थनगर स्टेशन कपिलवस्तु के अंतर्गत आता है. यहां पहले चंपारण हमसफर एक्सप्रेस भी इस स्टेशन से होकर गुजरती है. जबकि अब यह दूसरी ट्रेन होगी. समस्तीपुर ट्रेन के आने का समय यथावत रखा गया है. फिलहाल ट्रेन के परिचालन की तिथि घोषित नहीं की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version