Samastipur News:प्रिंस हत्या कांड : हत्या की वजह पर परिजनों ने जताया एतराज

मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदुटांड़ विद्यालय के बगल में मिली प्रिंस की क्षत-विक्षत लाश आज भी परिजनों की नजरों के सामने घूम रहा है.

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 5:46 PM
an image

Samastipur News:मोरवा : मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदुटांड़ विद्यालय के बगल में मिली प्रिंस की क्षत-विक्षत लाश आज भी परिजनों की नजरों के सामने घूम रहा है. किस निर्दयतापूर्वक हत्यारे ने उसकी जीभ काटी. तीन उंगलियां काटी. फिर सिर धर से अलग कर दिया. कितनी बड़ी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया, यह पीड़ित परिवार के लिए समझ से पड़े है. पुलिस के द्वारा अब तक की जो भी कार्रवाई की गई उसे पर पीड़ित परिवार असहमति जता रहा है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि एसपी, डीआईजी और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई गई है. उन्हें न्याय चाहिए. हालात का जायजा लेने पहुंचे जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया था. बताते चलें कि एक सप्ताह पहले नौआचक विद्यालय के नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र अमरजीत राय के बेटे प्रिंस कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजन के द्वारा 10 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. परिजनों के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा जो भी कार्रवाई की गई है उसमें कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा एवं मोविन की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पर्दाफाश होने की बात बताई जा रही है. सोमवार को पुलिस कप्तान, पुलिस उप महानिरीक्षक और डीजीपी को पत्र सौंप कर फिर से जांच करने की मांग की गई है. मृतक की मां रीता देवी ने बताया कि उसके पुत्र पर लड़की के ताक-झांक करने का आरोप लगाया गया. वह पूरी तरह बेबुनियाद है. पुलिस ने नामजद आरोपी के बदले 70 साल के उस बुजुर्ग को पकड़ा है. जिसका हाथ पहले से ही कांपता है. वह क्या उसके बेटे की हत्या करेगा. मामले के पीछे कोई और साजिश हो सकती है. पोते के जाने के गम में दादा वकील राय, दादी रंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. भाई के जाने के गम में प्रवीण की आंखें रो-रोकर सूज गई है. वहीं प्रियांशी और प्रिया को इस बात का गम है कि अगले महीने राखी का त्यौहार है किसकी कलाई पर वह राखी बांधेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version