Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय पूसा के सभागार में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक बच्चों के लिए शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. संचालन शिक्षिका सोनी काजल ने किया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने डॉक्टर, आर्मी जवान, पुलिस जवान, झांसी की रानी, पद्मावती, चंद्रशेखर आजाद, किसान, इंजीनियर, पड़ी, शिक्षक, आर्टिस्ट, राधा कृष्ण, मिस इंडिया, डांसर, स्वतंत्रता सेनानी, पीएम मोदी, सरदार पटेल और भीम राव अंबेडकर आदि से जुड़े कपड़ों को पहनकर उनकी भूमिका निभाते हुए अपने करियर और संबंधित विषयों में अन्य बच्चों व शिक्षकों को संबोधित किया. कक्षा 4 की छात्रा नव्या ने कहा कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है. खासकर गरीब व असहाय मरीजों का फ्री में इलाज कर मानवता का पालन करना चाहती है. प्राचार्य टीएन ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए चयनित किया गया. चयनित बच्चों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मौके पर शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षक रमन कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें