33 केवी मेन लाइन में आया फाल्ट, घंटों गुल रही बिजली

हर दिन ट्रिपिंग,ब्रेक डाउन, केबल जलने व फ्यूज उड़ने की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है.

By ABHAY KUMAR | June 12, 2025 5:02 PM
feature

मस्तीपुर . गर्मी में बिजली आपूर्ति भी लड़खड़ानी शुरू हो गई है. हर दिन ट्रिपिंग,ब्रेक डाउन, केबल जलने व फ्यूज उड़ने की समस्या से उपभोक्ताओं को दो-चार होना पड़ रहा है. इस कारण से बिजली उपभोक्ताओं को दो से पांच घंटे तक बिजली सप्लाई के लिए तरसना पड़ रहा है. यह स्थिति तब है जब मेंटेनेंस के नाम पर भी बिजली घंटों बंद रखी जाती है. गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक ई-पावर हाउस से जुड़े फीडरों की बिजली 33 केवीए मेन लाईन में आये फाल्ट के कारण प्रभावित हुई. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे मोहनपुर ग्रिड के निकट 33 केवीए जंफर टूटने के कारण बिजली गुल हुई. फिर मोहनपुर ग्रिड परिसर में 33 केवीए तार टूट गया. इसके बाद ई पावर हाउस में जंफर टूट गया. इसके कारण घंटों बिजली सप्लाई प्रभावित हुई. उधर, बिजली नहीं रहने से बारह पत्थर, ताजपुर रोड, समाहरणालय रोड, तिरहुत एकेडमी रोड, कोर्ट कैम्पस में भीषण गर्मी में लोग त्राहि-त्राहि करने लगे. बिजली आपूर्ति होने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया. इधर, ई पावर हाउस की स्थिति इस भीषण गर्मी में यह है कि किसी दिन भी यह बैठ सकता है और बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक ई पावर हाउस में लगे छह एसी में से मात्र एक ही एसी चल रहा है. जिस कारण से ई पावर हाउस में लगे उपकरण गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं. संबंधित ऑपरेटर का कहना है कि सभी एसी सुचारु रुप से चलना चाहिए था लेकिन नहीं चल रहा है. संबंधित संभाग से शिकायत की गई है. लेकिन अबतक दुरूस्त नहीं किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version