Railway news from Samastipur:मंडल में पकड़े गये 4995 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर मंगलवार को सुबह 6 बजे से रात 22 बजे तक 16 घंटे की किलाबंदी कर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:31 PM
an image

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खंडों पर मंगलवार को सुबह 6 बजे से रात 22 बजे तक 16 घंटे की किलाबंदी कर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने इसमें हिस्सा लिया. जिसमें लगभग 205 टिकट जांचकर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे. स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के ट्रेनों में यात्रा करने के कुल 4995 मामले प्राप्त हुए. इनसे जुर्माने के रूप में 38.63 लाख रुपये की राजस्व प्राप्त हुई. इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई. अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी प्रवेश, निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये थे. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों से बिना टिकट रेल यात्रा न करने की अपील की है. कहा है कि यह दंडनीय तो है ही इससे रेल राजस्व की भी हानि होती है. इसलिए सदैव उचित रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें.

समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर के मेमू में परिवर्तन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version