Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी में बीते 31 मई की रात फायरिंग को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसे लेकर ब्रजेश राय ने रणवीर सिंह, छोटन सिंह, विक्की कुमार सिंह और विक्रम कुमार सिंह सहित चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि घटना की रात करीब 11 बजे सभी आरोपी टोले के बगल में सरकारी जमीन पर जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी काट रहे थे. उन्हें बताया जा कि गढ्ढा बनने के बरसात या बाढ़ के दौरान कई लोगों के घरों का ढहने व बच्चों को डूबने की आशंका बढ़ गई है. उन्हें ऐसा करने से जब मना किया तो आरोपियों ने जान मारने की नीयत से मुझ पर पांच-छह राउंड फायरिंग की. वे किसी तरह जान बचाकर भागे. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि दर्जा प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें