Samastipur News:विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले एचएम पर होगी प्राथमिकी

बाधा उत्पन्न करने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 5, 2025 7:35 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने विशेष गहन पुनीरक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय, हसनपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उनके खिलाफ आरपी एक्ट-1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. उनके द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है. 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 166,उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गाव पूरब भाग के बीएलओ राम कुमार के कार्य में प्रधानाध्यापक के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. जिस कारण यह कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. विदित हो कि वर्तमान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में आयोग द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक पदाधिकारी के अतिरिक्त बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ की प्रमुख भूमिका निर्धारित की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित यह कार्यक्रम निर्धारित अवधि के अंदर क्रियान्वित किया जाना है. उन्होंने कहा है कि जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक बीएलओ व वोलेंटियर को अगर प्रधानाध्यापक के स्तर से किसी तरह का बाधा उत्पन्न कर कार्य बाधित किया जाता है तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version