समस्तीपुर में सिविल सर्जन आवास में लगी भीषण आग, तेज लपटों ने एंबुलेंस समेत कई वाहनों को किया राख

Bihar News: समस्तीपुर में सिविल सर्जन के सरकारी आवास में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि कई पुरानी एंबुलेंस जलकर राख हो गईं. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि कारणों की जांच जारी है.

By Anshuman Parashar | March 31, 2025 5:40 PM
an image

Bihar News: समस्तीपुर सिविल सर्जन के सरकारी आवास में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि परिसर में खड़ी कई पुरानी एंबुलेंस जलकर खाक हो गईं. आग की लपटों ने आसपास के झाड़ियों और पेड़ों को भी चपेट में ले लिया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई.

अचानक भड़की आग, मचा हड़कंप

आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि सिविल सर्जन आवास के पास अन्य अधिकारियों के भी सरकारी आवास स्थित हैं. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज पछुआ हवा के कारण इसकी लपटें दूर तक फैलने लगीं. स्थिति को गंभीर होता देख तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई.

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

कैसे लगी आग? जांच में जुटा प्रशासन

अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही में फेंकी गई जलती हुई सिगरेट से यह आग लगी हो सकती है.

ये भी पढ़े: प्रेमी से बदला लेने के लिए मां ने खुद कर दिया बेटे का अपहरण, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने सरकारी परिसरों में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version