Samastipur News:जितवारपुर कुम्हिरा में मुर्गा फार्म में लगी आग, मची अफरा-तफरी
थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात मुर्गी फार्म में आग लग गयी.
By PREM KUMAR | April 15, 2025 10:08 PM
Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात मुर्गी फार्म में आग लग गयी. इसमें कई मुर्गे जल गये. समान भी जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद लपट देखकर लोगों ने फार्म मालिक को सूचना दी. दर्जनों ग्रामीण ने मिल कर आग पर काबू पाया. फार्म के मालिक मो. अब्बास ने बताया कि रात के करीब तीन बजे पड़ोसी ने जगाया. घटना की सूचना दी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. सूचना पर कर्मचारी मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट लेने में जुट गये हैं.
बनारस में डूबने से मौत, शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक दिनेश कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार उर्फ गोलू का शव मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित काशी घाट पर युवक स्नान करने गया था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जब तक गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी. वहां से रेस्टोरेंट के संचालक से परिजनों को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिजन बनारस से शव लेकर गांव पहुंचे. जानकारी के अनुसार युवक बनारस के रेस्टोरेंट में रहकर कार्य करता था. वहीं घर का इकलौता कमाऊ पूत के चले जाने से पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सताने लगी है. मृत युवक की मां पूनम देवी व पिता दिनेश दास का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .